Rampur Lok Sabha Seat: Rampur के पूर्व नवाब Haider Ali Khan: "Akhilesh ने Azam Khan को दरकिनार किया"

  • 5:43
  • प्रकाशित: अप्रैल 19, 2024
Rampur Lok Sabha Seat: रामपुर के चुनाव में इस बार आजम खान (Azam Khan) और रियासत के  पूर्व नवाबों की इस चुनाव में सक्रिय भूमिका नहीं दिखाई पड़ती है। रामपुर में एक वक्त सियासी गढ़ रहे नूर महल में क्या माहौल है। रामपुर के पूर्व नवाब हैदरअली खान उर्फ हमजा मियां बीजेपी में शामिल हो गए हैं जबकि उनका दादी बेगम नूर बानू  कांग्रेस में हैं। रामपुर के पूर्व नवाब हैदरअली खान से बात की हमारे संवाददाता रवीश रंजन शुक्ला ने.
 

संबंधित वीडियो