जम्मू-कश्मीर को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा, ''मुझे पूरी तरह से ये लगता है कि कश्मीर के ज़्यादातर लोग अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के समर्थन में हैं.''स्थानीय नेताओं को हिरासत में लेने के संबंध में डोभाल ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर के किसी राजनीतिक नेता पर ना तो आपराधिक मामला बनाया गया है और ना ही राजद्रोह का. उनको लोकतंत्र के हिसाब से कामकाज का माहौल बनने तक के लिए एहतियातन हिरासत में लिया गया है. सब कुछ कानून के दायरे में हो रहा है. वह अपनी हिरासत को अदालत में चुनौती दे सकते हैं.'' उन्होंने कहा, '' मुझे लगता है कि जम्मू-कश्मीर में हालात बेहतर हो रहे हैं. हम चाहते हैं कि सारी पाबंदियां खत्म हों, लेकिन ये पाकिस्तान के व्यवहार पर निर्भर करता है.'' उन्होंने कहा कि संचार जरूरी है लेकिन इंसानी जान की कीमत पर इसके साथ समझौता नहीं किया जा सकता.