Turkey on Kashmir: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप एर्दोगन ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर टिप्पणी की है। एर्दोगन ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर का मुद्दा उठाया औऱ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुरूप भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर खुशी जताई, जबकि गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाई पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दक्षिण में शांति और स्थिरता बनाए रखने को सबसे जरूरी बताया।