तालिबान (Taliban) सरकार के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी (Amir Khan Muttaqi) भारत दौरे पर हैं और 11 अक्टूबर को वे दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) पहुंचेंगे। यह दौरा केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि कूटनीतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जानिए क्यों यह यात्रा भारत-अफगान रिश्तों के लिए बड़ा संकेत हो सकती है। मुत्ताकी (Muttaqi) का भारत (India) दौरा 15 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान वे विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S. Jaishankar) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) से मुलाकात करेंगे। साथ ही देवबंद (Deoband) यात्रा पर भी सभी की नज़रें टिकी हैं।