राजधानी दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अभी तक डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ समेत 480 से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. तीन स्टाफ की मौत हो चुकी है. AIIMS में अभी तक दो फैकल्टी, 17 रेजीडेंट डॉक्टर, 38 नर्सिंग स्टाफ, 74 सिक्योरिटी स्टाफ, 75 हॉस्पिटल अटेंडेंट, 54 सैनिटाइजेशन स्टाफ, 14 लैब टेक्निशियन/ओटी स्टाफ, 13 डीईओ और 196 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सैनिटाइजेशन हेड समेत तीन स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना से मौत हो चुकी है.