संजीव चतुर्वेदी पर सरकार की दलीलें गलत

  • 8:12
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2014
केंद्र सरकार ने एम्स के सीवीओ संजीव चतुवर्देी को पद से हटाते समय यह दलील दी कि उनकी नियुक्ति के लिए सीवीसी की अनुमति जरूरी है और कोई ज्वाइंट सेक्रेटरी या उससे ऊंचे ओहदे का अधिकारी ही सीवीओ हो सकता है। लेकिन सच्चाई इस दावे के उलट है। न तो विजिलेंस कमीशन का मेनुअल और न ही सीवीसी की ओर से दी गई संस्थानों की लिस्ट चतुर्वेदी को सीवीओ बनने से रोकती है।

संबंधित वीडियो