प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश में पिछले छह से सात दशक में हुए विकास से काफी तेज रफ्तार से उनकी सरकार में देश का विकास हो रहा है और जब दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है तो उनकी गारंटी शुरू होती है. वह गुजरात के राजकोट, पंजाब के बठिंडा, उत्तर प्रदेश के रायबरेली, पश्चिम बंगाल के कल्याणी और आंध्र प्रदेश के मंगलगिरि में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मोदी ने समारोह में 48,000 करोड़ रुपये की अनेक विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया. इनमें 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 11,500 करोड़ रुपये की लागत वाली 200 से अधिक स्वास्थ्य देखभाल अवसंरचना परियोजनाएं शामिल हैं.