दिल्ली के एम्स और आईआईटी ने वो डिवाइस बनाया है, जिससे वोकल कॉर्ड निकाले जाने की स्थिति में भी मरीज़ इस डिवाइस के सहारे बोल पाएगा. दुनिया में पहले से मौजूद ऐसी डिवाइस की कीमत करीब 40 हजार रुपये है और छह-सात महीने में इसको बदलने की ज़रूरत पड़ती है. भारत में बने इस डिवाइस की कीमत 2000 रुपये के भीतर होगी. इस पर एम्स के ईएनटी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉक्टर आलोक ठक्कर से बात की संवाददाता परिमल कुमार ने...