रविवार को विस्तारा की फ्लाइट में अचानक सांस रुकने के बाद एक दो साल की बच्ची चमत्कारिक रूप से ठीक हो गई. बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बच्ची की सांसें रुक गईं थी. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पांच डॉक्टर, जो उसी विमान में यात्रा कर रहे थे, उन्होंने उसकी जान बचाई. चालक दल द्वारा आपातकालीन घोषणा किए जाने के बाद उन्होंने बच्ची की जांच की और तुरंत उसका इलाज शुरू कर दिया.