देश में करीब 7 लाख एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी के मरीज़ हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में पहचान मुश्किल है तो जान बचाने की चुनौती भी ज़्यादा. शरीर के हर ऑर्गन को टीबी एफेक्ट कर सकता है. स्किन, आई, नाक, कान, गला, खाने की नली, जेनिटल सिस्टम, बोन ये सारे ऑर्गन इफेक्ट हो सकते हैं. एम्स देश के तमाम राज्यों के 300 डॉक्टरों को ट्रेंड करने में जुटा है. ताकि समय पर पहचान भी हो और मरीजों की यूनिफॉर्म स्टैंडर्ड केयर भी की जा सके. संवाददाता परिमल कुमार ने एम्स के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर नवीत विग और नीरज निश्चल से बात की.