कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि केंद्र द्वारा दी गई रियायतों का ही नतीजा है कि लॉकडाउन की अविध में फसलों की कटाई और बुआई का काम तेजी से चल रहा है. कृषि क्षेत्र की कमियों को सरकार लगातार दूर करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी के समय में भी कृषि क्षेत्र ने शिद्दत के साथ काम किया है. गेहूं और धान के उत्पादन में कोई कमी नहीं आई है. तोमर ने कहा कि सरकार के आर्थिक पैकेज से कृषि क्षेत्र और किसानों को फायदा होगा.