10 Minute Delivery: आजकल वक्त होम डिलिवरी का है खासकर शहरों में खाना मंगाना हो या सब्ज़ी. होम डिलिवरी का चलन बढ़ता जा रहा है. ऑनलाइन कंपनियों में काम करने वाले डिलिवरी ब्वॉयज़ 10 मिनट में सारा सामान आपके घर पहुंचा जाते हैं लेकिन क्या हम इनके दर्द को जानते हैं. बेहद कम सैलरी और भविष्य को लेकर चुनौतियां बहुत ज्यादा है. अपनी मांगों के साथ नये साल पर देश भर के गिग वर्कर्स स्ट्राइक पर जा रहे हैं. इन्हीं की ज़िंदगी और दर्द से जुड़ी एक खास पेशकश आपको दिखाते हैं. #10minutedelivery #quickcommerce #gigworkersstrike #blinkitstrike #zeptocontroversy #swiggyinstamart #deliveryriders #gigeconomy #workersrights #indiastrike #darkstores #quickcommerceruckus #deliverysafety #newyearstrike #ultrafastdelivery