Agra Conversion Case: 6 राज्यों में धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, देखिए पूरी Inside Story

  • 5:52
  • प्रकाशित: जुलाई 20, 2025

Agra Illegal Conversion Case: NDTV पर छांगुर के धर्मांतरण रैकेट से लेकर उसकी बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ. हजारों लड़कियों को अवैध तरीके से इस्लाम कबूल करवाने के आरोप लगे तो दूसरी तरफ विदेशों की फंडिंग के चलते करोड़ों का साम्राज्य खड़ा किया और अब ये 100 करोड़ से ज्यादा की फंडिंग जांच के रडार पर है. ईडी ने छांगुर का स्विटरजरलैंड और पनामा तक का लिंक खंगाल लिया ह .लेकिन बात सिर्फ छांगुर की नहीं है. सवाल है कि छांगुर जैसे कितने लोग ..धर्मांतरण के इस रैकेट से जुड़े हैं..देश में और कितने छांगुर हैं...कितने गुर्गे हैं..जो लड़कियों को बहला फुसला कर..हिंदू धर्म की कमियां गिनाकर... इस्लाम की बड़ाई करके...उनका ब्रेनवॉश कर रहे हैं... यूपी पुलिस ने छांगुर जैसा ही एक और धर्मांतरण रैकेट का खुलासा किया... इस रैकेट का खुलासा तब हुआ... जब आगरा की दो बेटियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई... पुलिस ने पता लगाया कि हिंदू लडकियों को कनवर्ट करने का पूरा सिंडिकेट एक्टिव है... सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस के इस ऑपरेशन को ऑपरेशन अस्मिता का नाम दिया है... तो अब अगले दो घंटे तक आप NDTV पर धर्मांतरण के इस रैकेट पर एक एक करके बड़ा खुलासा देखने वाले हैं... हमारे साथ उन लड़कियों के माता पिता भी होंगे... जिनकी बेटियां धर्मातरण के जाल में फंस गई थी...