Agra Conversion Case: आगरा के अवैध धर्मांतरण मामले में पुलिस ने 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है, ऑपरेशन अस्मिता के तहत अब 14 लोग गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में मास्टमाइंड अब्दुल रहमान के दो बेटे भी शामिल है. मालूम हो कि मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान के यहां से बरामद हुई युवती ने अपने बयान में बताया है कि अब्दुल रहमान ने जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया और गलत तरीके से निकाह कराया गया. इस पूरे पराक्रम पर हमारे सहयोगी मुकेश सिंग सेंगर ने आगरा के पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार से बात की. अब्दुल रहमान के दो बेटे को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो अवैध धर्मांतरण मामले में शामिल थे.