Changur Baba Exposed: यूपी के बलरामपुर का मौलाना छांगुर उर्फ जलालुद्दीन ने ईडी के सामने चौंकानेवाले खुलासे किए. दरअसल प्रवर्तन निदेशालय उससे 100 करोड़ के हेर फेर की हिसाब खंगालने में जुटी है. प्रवर्तन निदेशालय के अफसर ये जानना चाहता है कि आखिर जलालुद्दीन के अकाउंट में 100 करोड़ से ज्यादा का ट्रांजैक्शन कैसे हुआ और अगर ये पैसा आया तो फिर किन किन अकाउंट में ट्रांसफर हुआ. छांगुर के राजदार कौन कौन हैं किन लोगों में करोड़ों की रकम बांटी गई. पैसों को किसने कहां ठिकाने लगाया. इसी सिलसिले में छांगुर ने कुछ नामों का खुलासा किया, पहली बार कैमरे के सामने छांगुर ने राज उगले हैं.अ वैध धर्मांतरण के आरोपी छांगुर ने दो से तीन लोगों के नाम बताए.