Agra Conversion Case: UP के आगरा में अवैध धर्मांतरण की शिकार 3 लड़कियां बरामद

  • 8:46
  • प्रकाशित: जुलाई 26, 2025

Agra Conversion Case: उत्‍तर प्रदेश में आगरा पुलिस ने अवैध धर्मांतरण की शिकार तीन लड़कियों को बरामद किया है. इनमें से एक लड़की अलीगढ़ की रहने वाली हैं. दूसरी बरेली और तीसरी ओडिशा की राउरकेला की बताई जा रही है. अवैध धर्मांतरण का शिकार ये तीनों लड़कियां गोवा से गिरफ्तार आयशा नूर और दिल्ली से गिरफ्तार अब्दुल रहमान के संपर्क में थीं. आगरा पुलिस कमिश्‍नर दीपक कुमार ने बताया, 'धर्मांतरण का शिकार 3 लड़कियों को बरामद किया गया है. इन लड़कियों का धर्म बदला गया और उनके घरवालों को पता भी नहीं चला. इस धर्मांतरण के रैकेट में पाकिस्‍तान और कश्‍मीर के लोग भी शामिल हैं.' 

संबंधित वीडियो