New York Mayor Election जीतने के बाद Zohran Mamdani क्या Israel के PM Netanyahu को Arrest करवाएंगे? भारतीय-अमेरिकी मुस्लिम मेयर जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) की ऐतिहासिक जीत के बाद दुनिया में बवाल! ममदानी ने ऐलान किया था कि अगर बेंजामिन नेतन्याहू न्यूयॉर्क आते हैं, तो वह उन्हें गिरफ्तार करवाएंगे। अब ममदानी मेयर बन चुके हैं। क्या ममदानी के पास इतनी शक्ति है कि वह एक विदेशी प्रधानमंत्री को गिरफ्तार कर सकें? अंतर्राष्ट्रीय कानून और राजनयिक प्रतिरक्षा (Diplomatic Immunity) क्या कहती है? इस वीडियो में जानिए इस पूरे विवाद का कानूनी और राजनीतिक विश्लेषण। साथ ही, देखिए ममदानी की कहानी—मीरा नायर के बेटे से न्यूयॉर्क के सबसे युवा मेयर तक का सफर।