बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता अरुण गोविल, टीवी सीरियल ‘रामायण’ में बने थे ‘राम’

  • 1:56
  • प्रकाशित: मार्च 18, 2021
टीवी सीरियल 'रामायण (Ramayan)' में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल (Arun Govil) भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. अरुण गोविल दिल्ली में बीजेपी में शामिल हुए हैं. अरुण गोविल अपने राम के किरदार की वजह से जबरदस्त लोकप्रिय रहे हैं, और लॉकडाउन के दौरान जब 'रामायण' का फिर से प्रसारण किया गया था तो इसको जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. 1980 के दशक के इस टीवी सीरियल के सभी किरदार एक बार फिर खूब फेमस हो गए थे. बता दें कि रामानंद सागर के लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'रामायण' (Ramayan) में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने कुछ समय पहले कहा था कि इस मेगाशो के बाद उनका करियर रुक सा गया था. निर्माता उन्हें किसी अन्य किरदार में कास्ट नहीं करना चाहते थे.

संबंधित वीडियो