दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने जाने माने बिल्डर सुपरटेक के सीएमडी आरके अरोड़ा को 10 जुलाई तक इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की हिरासत में भेज दिया है. अरोड़ा को हवाला से जुड़े कानून के तहत बीती रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. अरोड़ा पर मनी लॉन्डरिंग के आरोप हैं. ईडी ने कहा कि सुपरटेक के 600 खरीदारों को अब तक मकान नहीं मिले.