उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को मंगलवार शाम सुरक्षित निकाल लिया गया. 17 दिन तक ये सांस रोकने वाली लड़ाई बिल्कुल थका देने वाली थी. भारत में अब तक का ये सबसे बड़ा बचाव अभियान रहा. 17 दिन एक पहाड़ के नीचे धंसी सुरंग में 41 मज़दूर फंसे रहे. सुरंग में यहां बीते मजदूरों के 17 दिन, देखें तस्वीरें...