India Pakistan Tension: इसे कहते हैं मुंह की खाने के बाद शांति की याद आना...अपनी आवाम को बहादुरी दिखाने के चक्कर में शहबाज शरीफ की सरकार और सेना ने ऐसा गलत फैसला ले लिया जिससे उसके वजूद पर ही संकट खड़ा हो गया. पाकिस्तान ने भारत के जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में हमले की साजिश रचने की बहुत बहुत भूल कर दी. लेकिन भारतीय सेना ने उसकी इन नापाक हरकतों को हवा में ही औकात दिखा दी. पाकिस्तान सेना के f-16 फाइटर जेट्स मार गिराए गए साथ ही ड्रोन्स को भी हवा में ही तबाह कर दिया गया. पाकिस्तान सेना को एक ही दिन में इतना भारी नुकसान हुआ कि उसके प्रवक्ता लेफ्टिनेट जनरल अहमद शरीफ चौधरी मीडिया के सामने गिड़गिड़ाते दिखाए दिए और शांति का राग अलापते नजर आए. आप खुद सुनिए उनका बयान.