Indian Airlines Plane Hijack in 1976: 19बात है 10 सितंबर 1976 की, एक प्लेन ने उड़ान भरी और दिल्ली से मुंबई की ओर रवाना हुआ, इसमें क्रू के अलावा 83 पैसेंजर्स मौजूद थे जिनको ये भरोसा था कि हम कुछ ही देर में अपनी मंजिल पर पहुंच जाएंगे लेकिन वक्त और किस्मत को कुछ और ही मंजूर था...टेक ऑफ के कुछ ही देर बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर कोई हैरान और परेशान रह गया..फ्लाइट में मौजूद 6 शख्स अपनी जगह से खड़े हुए और इशारों-इशारों में कुछ बात की..इसके बाद इनमें से कुछ कॉकपिट की तरफ बढ़े और कुछ प्लेन में अलग-अलग जगहों पर जाकर खड़े हो गए..और देखते ही देखते उनमें से 2 युवक कॉकपिट में घुस गए..यात्रियों को कुछ समझ नहीं आ रहा था और पायलट कुछ कर पाते इसके पहले दोनों युवकों ने उनपर बंदूक तान दी..बस फिर क्या था प्लेन का कंट्रोल हाथ में आते ही हाईजैकर्स अपने इरादों में सफल हो गए..कुछ ही देर में पूरे प्लेन में हाईजैक-हाईजैक की आवाज गूंज उठी..और सभी हाईजैकर्स बंदूकें लहराने लगे..ये नजारा देख जाहिर है यात्री बेहद घबरा गए, पूरे विमान में हड़कंप और अफरा-तफरी मच गई.. #PlaneHijack #Pakistan #Kashmir #PahalgamAttack #IndianAirlines #IndianArmy #PakistanArmy