Britain में बड़ा हादसा : ऑयल टैंकर और कारगो शिप में भीषण टक्कर | North Sea Collision

  • 2:04
  • प्रकाशित: मार्च 11, 2025

North Sea Collision: ब्रिटेन (Britain) के पूर्वी तट पर एक बड़ा समुद्री हादसा हो गया है. एक ऑयल टैंकर और कारगो शिप में हुई भीषण टक्कर के बाद आग लग गई. आसमान में धूएं का काला गुबार दिखाई दा रहा है. एक जहाज आग की लपटों में घिरा हुआ है. टैंकर और शिप पर मौजूद 36 लोग सुरक्षित हैं. एक शख्स को अस्पताल में दाखिल कराया गया है. कोस्ट गार्ड, हेलीकॉप्टर, लाइबबोट के जरिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

संबंधित वीडियो