जेएनयू में रोजाना 3,000 बीयर केन, 3,000 यूज किए कंडोम मिलते हैं : बीजेपी विधायक

  • 1:30
  • प्रकाशित: फ़रवरी 23, 2016
राजस्थान के एक बीजेपी विधायक जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्रों की किराने की सूची (ग्रॉसरी लिस्‍ट) का जिक्र करके उपहास का पात्र बन गए हैं। अलवर में एक प्रदर्शन को संबोधित करते हुए आहूजा ने कहा, 'जेएनयू में रोजाना 3000 बीयर की बोतलें, 200 शराब की बोतलें, 10 हजार सिगरेट के टुकड़े, 4 हजार बीड़ी, 50 हजार हड्डियों के टुकड़े, 2 हजार चिप्स के पैकेट, 3 हजार उपयोग किए गए कंडोम और 500 गर्भपात के इंजेक्शन मिलते हैं।'

संबंधित वीडियो