दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए लाए गए अध्यादेश का मैं स्वागत करता हूं. जैन ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में इस तरह के कानून की जरूरत थी क्योंकि कुछ लोग गैर जरूरी तौर पर आक्रामक हो जाते हैं और इस तरह के दुर्व्यवहार से डॉक्टरों का मनोबल गिरता है. जैन ने कहा कि इस कानून से असर पड़ेगा क्योंकि लोगों में सजा का डर होगा. जैन ने कहा कि दिल्ली में 28 फीसदी लोग कोरोना की महामारी से ठीक भी हो चुके हैं.