घाटी में अब स्वतंत्रता दिवस को लेकर चुनौती है. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक पाकिस्तान से जुड़े आतंकी दल बड़ा हमला करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस बीच तमाम पाबंदियों के बीच तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. श्रीनगर और रज़ौरी में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल जारी है. वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल पिछले आठ दिन से घाटी में हैं. माना जा रहा है कि स्थानीय आतंकवाद को लेकर उन्होंने कई बैठकें की हैं. साथ ही सुरक्षा बलों से कहा है कि जोश में आकर कहीं वो ऐसी स्थिति ना खड़ी करें कि हालात और बिगड़ जाएं.