Israel ने West Bank से 10 भारतीय मजदूरों को छुड़ाया, काम का झांसा देकर बनाया था बंधक|Missing Indians

  • 3:20
  • प्रकाशित: मार्च 07, 2025

Israel Hamas War: इजरायल ने बंधक बनाए गए गए 10 भारतीय मजदूरों को वेस्ट बैंक से छुड़ाया है. भारत के इन मजदूरों को वेस्ट बैंक के एक गांव से रात में बचाया गया, जहां पासपोर्ट छीन लिए जाने के बाद उन्हें एक महीने से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा गया था. स्थानीय मीडिया ने गुरुवार को इजरायली जनसंख्या एवं इमीग्रेश अथॉरिटी के हवाले से यह खबर दी. ‘टाइम्स ऑफ इजरायल' ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि फलस्तीनी काम देने का वादा करके इन सभी को अल-जायेम गांव में ले गये और फिर उनके पासपोर्ट ले लिए. उनका इस्तेमाल करके इजरायल में प्रवेश करने की कोशिश की.

संबंधित वीडियो