गाजा में युद्धविराम के बाद भी हिंसा जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमास को लगातार धमकी दे रहे हैं कि वह हथियार छोड़े, वरना अमेरिकी समर्थन से उस पर दोबारा हमले होंगे. लेकिन ट्रंप की धमकियों को दरकिनार कर हमास गाजा के अंदर ही अपने प्रतिद्वंद्वी गुटों को मौत के घाट उतार रहा है. क्या हमास अमेरिकी राष्ट्रपति को हलके में ले रहा है? इस वीडियो में देखें: ट्रंप ने हमास को क्या आखिरी चेतावनी दी है? शांति समझौता होने के बाद भी गाजा गृहयुद्ध जैसे हालातों से क्यों धधक रहा है? हमास किस वजह से अपने ही गुटों पर हमला कर रहा है? क्या अमेरिका गाजा में दखल देगा?