प्राइम टाइम : उन्‍नाव रेप पीड़िता की इंसाफ़ की राह कितनी लंबी?

  • 38:52
  • प्रकाशित: अगस्त 01, 2019
सिनेमा व्‍यू
Embed

तो आज वाकई कई मांओं ने राहत की सांस ली होगी. कई पिताओं ने भी सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद कहा होगा. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस अनिरुद्ध बोस ने न्याय पर भरोसा फिर से जगाया. उन्नाव मामले में बुधवार को ही मुख्य न्यायाधीश ने हैरत जताई थी कि उनके नाम इस पीड़िता के परिवार द्वारा भेजी गई चिट्ठी के बारे में मीडिया से पता चला. तो गुरुवार को कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री के सेक्रेटरी जेनरल से पूछा की चिट्ठी 17 जुलाई को पहुंची तो मुझे इतनी देरी से 30 जुलाई को क्यों पता चला. जवाब था कि हर रोज़ 6000 पत्र आते हैं और उनकी स्क्रीनिंग यानी जांच होती है. उसके बाद ही पत्र को कोर्ट के सामने रखा जाता है. कोर्ट ने पीड़िता का पक्ष सुनने के दौरान कहा आख़िर हो क्या रहा है? क्या किसी भी कानून का पालन नहीं हुआ? इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आज सख़्त फ़ैसले लिए. उन्नाव रेप पीड़िता से जुड़े पांच केस यूपी से दिल्ली ट्रांसफ़र करने के आदेश दिए. इनमें बीते रविवार को पीड़िता की कार के साथ ट्रक से टक्कर का केस भी शामिल है. इन सभी मामलों की सुनवाई अब दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट में होगी. कोर्ट ने सड़क हादसे के मामले की जांच सात दिन में करने का आदेश दिया और कहा कि ज़रूरत पड़ी तो जांच के लिए सात दिन और बढ़ाए जा सकते हैं. कोर्ट ने रोज़ ब रोज़ सुनवाई का आदेश देते हुए कहा कि 45 दिनों में इन सभी मामलों सुनवाई पूरी की जाए. इस बीच पीड़िता, उसके वकील और दोनों के परिवारों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी सीआरपीएफ़ को दे दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को आदेश दिया कि पीड़िता को 25 लाख रुपए का अंतरिम मुआवज़ा शुक्रवार तक दे दिया जाए. हालांकि कोर्ट ने ये भी कहा कि उसके आदेश में संशोधन के लिए आरोपी सुप्रीम कोर्ट आ सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस का यह रुख यूपी सरकार, पुलिस, प्रशासन और यूपी की न्याय व्यवस्था पर एक कठोर टिप्पणी सा दिखा.

Advertisement

संबंधित वीडियो

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: योगी सरकार का बेहतर कानून व्यवस्था का दावा
सितंबर 19, 2019 5:05
मुकाबला : उन्नाव के धब्बों से दाग़दार हुई बीजेपी?
अगस्त 02, 2019 42:32
आखिर उन्नाव रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर को BJP ने दिखाया बाहर का रास्‍ता
अगस्त 01, 2019 2:17
उन्नाव मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की महत्‍वपूर्ण बातें...
अगस्त 01, 2019 3:00
पक्ष-विपक्ष : क्‍या जरूरी था उन्‍नाव केस का तबादला?
अगस्त 01, 2019 21:21
उन्‍नाव मामले में सुनवाई के दौरान क्‍या-क्‍या हुआ सुप्रीम कोर्ट में...
अगस्त 01, 2019 24:41
उन्नाव: जय श्रीराम का नारा नहीं लगाने पर हुई पिटाई
जुलाई 13, 2019 2:56
जय श्री राम के नारे नहीं लगाए तो बच्चों की कर दी पिटाई
जुलाई 12, 2019 5:09
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination