उन्नाव मामले में कड़ा रुख़ अपनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले से जुड़े सभी पांच मुकदमे यूपी से दिल्ली ट्रांसफ़र करने के आदेश दिए. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की रोज़ाना सुनवाई का आदेश देते हुए 45 दिन की डेडलाइन भी तय कर दी है. इसके अलावा सड़क हादसे की छानबीन भी एक हफ़्ते के भीतर पूरी करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से कहा कि वो पीड़िता को 25 लाख रुपये मुआवज़ा भी दे. अदालत ने ये भी कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली शिफ़्ट किया जा सकता है. इसके अलावा पीड़ित परिवार को तत्काल प्रभाव से CRPF की सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है.