Quick Commerce Vs E- Commerce: इन दिनों एक कंपनी इस मामले में और भी आगे निकलती दिख रही है वो है ब्लिंकिट पलक झपकाते ही सामान हाज़िर. हालांकि पलक झपकने में तो पल ही लगता है लेकिन ब्लिंकिट ने फिर भी लोगों को कुछ ही मिनटों में सामान पहुंचाना शुरू कर दिया है. चाहे वो राशन से जुड़ा सामान हो या आपकी-हमारी रोज़मर्रा की अन्य ज़रूरतों से जुड़ा... आपने ऑर्डर किया, बस कुछ मिनट का इंतज़ार और सामान आपके सामने हाज़िर. ये क्विक कॉमर्स है जिससे रोज़गार की राह देख रहे हज़ारों युवाओं को काम भी मिला है. हालांकि हमारा मानना है कि इन युवाओं को जल्दबाज़ी के चक्कर में अपनी सेहत का भी ध्यान रखना चाहिए गाड़ी ऐसी न चलाएं कि उन्हें या किसी और को चोट आ जाए.