UP Elections के बीच Mayawati और Raja Bhaiya की चर्चा क्यों जोर पकड़ रही है? | Election Cafe

#UPLokSabhaElections के बीच #BSP प्रमुख #Mayawati ने झांसी में एक रैल में बुलंदेखंड बनाने की बात कही है. इसके साथ ही यह चर्चा फिर जोर पकड़ने लगी है कि क्या मायावती अपना खोया हुआ वोट बैंक फिर से ला पाएंगी. वहीं राजा भैया ने यूपी में बीजेपी को समर्थन नहीं दिया है. ऐसा माना जा रहा था कि वह बीजेपी के उम्मीदवार को समर्थन दे सकते है. आज इन्हीं दोनों विषयों पर Election Cafe शो में चर्चा हुई.

 

संबंधित वीडियो