Attack On Slovakia PM Robert Fico: PM बैठक से निकले, हमलावर नेसिर और पेट में मारी 4 गोलियां

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को गोली मार दी (Slovak Prime Minister Robert Fico) गई है. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना राजधानी ब्रैटिस्लावा से लगभग 150 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस समर्थक प्रधानमंत्री को हाउस ऑफ कल्चर के बाहर गोली मारी गई, जहां वह कैबिनेट मीटिंग कर रहे थे. पीएम फिको हाउस के बाहर लोगों से बात कर रहे थे. इसी दौरान गोलियां चलीं. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी वायरल हो रहे हैं.