मसूरी:
देहरादून की मसूरी रोड पर रविवार देर रात को दो गाड़ियों के बीच एक जोरदार टक्कर होने के कारण हादसा हो गया. इस हादसे में एक कार क्रैश के बाद पास की दुकान में जा घुसी. हालांकि, राहत की बात ये रही कि हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई और सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो पास ही में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया. दोनों कारों के बीच हुई इस टक्कर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो साफतौर पर देखा जा सकता है कि हादसा कितना जानलेवा था लेकिन फिर भी राहत की बात ये रही कि हादसे में लोगों को चोट नहीं आई.
यह हादसा भाटा गांव के पास हुआ है, जहां अक्सर ही रोड पर बहुत ट्रैफिक रहता है.
Featured Video Of The Day
KGMU Conversion Case: KGMU धर्मांतरण पर और कितने खुलासे? ! | Dekh Raha Hai India | NDTV India














