देहरादून में कुदरत का कोहराम: सौंग नदी में भयंकर उफान, मालदेवता में सड़कें कटीं, सहस्त्रधारा में बादल फटा

देहरादून के मालदेवता इलाके में आमतौर पर शांत बहने वाली सौंग नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. बरसाती नदी में बहुत पानी आ गया है, जिसकी वजह से देहरादून मालदेवता और टिहरी जाने वाला रोड वॉशआउट हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • देहरादून के मालदेवता इलाके में सौंग नदी का जलस्तर बढ़ने से सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया है.
  • सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है.
  • जिला प्रशासन ने आपदा की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रखा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून:

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कुदरत ने कोहराम मचा दिया है. सौंग नई ऐसे उफान पर है कि धड़कनें बढ़ रही हैं. मालदेवता में सड़क का एक हिस्सा बह गया है. सहस्त्रधारा में भी भारी नुकसान की खबर है. सोमवार रात कारलीगाढ़ सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने की घटना सामने आई. आसपास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया. इसके बाद सुबह सौंग नदी रौद्र रूप धारण किए हुए बह रही है.  देहरादून में NDTV के रिपोर्टर किशोर रावत ग्राउंड पर मौजूद हैं. देखिए सुबह देहरादून का क्या है हाल...

जरा मालदेवता इलाके में सौंग नदी का रौद्र रूप देखिए

ऐसे बह रही है सौंग नदी. मालदेवता में सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया है.

देहरादून के पास से आमतौर पर शांत बहने वाली बरसाती नदी सौंग में बहुत पानी आ गया है. इससे काफी नुकसान हुआ है.

दुकानें तक बही

इसके बाद सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर रेस्क्यू टीमें मौके पर रवाना कीं. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और लोक निर्माण विभाग की टीमें जेसीबी और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ राहत कार्य में जुटी हुई हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुछ दुकानें बह गई हैं, हालांकि अब तक किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. 

अलर्ट मोड में सभी विभाग

जिला प्रशासन ने आपदा की गंभीरता को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रखा है. आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारी भी सक्रिय रूप से राहत कार्यों में लगे हैं. डीएम के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी भी रात में ही घटनास्थल पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया. आज देहरादून, चमोली, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कुछ जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने के भी आसार हैं. डीएम देहरादून ने भारी बारिश के मध्य नजर देहरादून में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है.

Advertisement


ये भी पढ़ें: खौफनाक! देहरादून में सौंग नदी का विकराल रूप, सड़कें बहीं, देखिए डरा रहा तबाही का वीडियो

Featured Video Of The Day
Gorakhpur NEET Student Murder पर CM योगी से क्या बोले Akhilesh Yadav? | Top News | UP News