उत्तराखंड : ऋषिकेश के AIIMS में 2 संतों की कोरोना से मौत

उत्तराखंड (Uttarakhand Covid-19) के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमित दो साधुओं की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अब तक कई संत कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ऋषिकेश:

उत्तराखंड (Uttarakhand Covid-19) के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमित दो साधुओं की मौत हो गई. AIIMS के चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय से बृहस्पतिवार को मिली जानकारी के अनुसार, दोनों साधुओं की मृत्यु बुधवार को हुई. 50 वर्षीय मनीष भारती को हरिद्वार कुंभ क्षेत्र से 15 अप्रैल को यहां लाकर भर्ती किया गया था, जबकि 94 वर्षीय लाखन गिरी 19 अप्रैल को भर्ती हुए थे. दोनों साधु निरंजनी अखाडे़ से जुड़े थे, जिनमें से गिरी निरंजनी अखाड़े के श्रवणनाथ मठ के संचालक थे.

उत्तराखंड में कोविड के लगातार बढ़ते मामलों ने बृहस्पतिवार को फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया, जहां 6251 मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई जबकि 85 अन्य कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की कुल संख्या 1,74,867 हो गई है.

मुंबई में कोरोना वैक्सीन की कमी, 3 दिन के लिए टीकाकरण पर रोक

सर्वाधिक 2207 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 1163, ऊधम सिंह नगर जिले में 827, नैनीताल में 673, पौड़ी में 253, अल्मोड़ा में 198, उत्तरकाशी में 195, टिहरी में 163, चंपावत में 157, रूद्रप्रयाग में 150, चमोली में 125, बागेश्वर में 107 और पिथौरागढ में 33 लोगों में महामारी की पुष्टि हुई.

Advertisement

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 66,159 और गुजरात में 14,327 नए मरीज मिले

बुलेटिन में कहा गया है कि इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 85 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2,502 हो गया. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 48,318 हैं जबकि 1,20,350 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.

Advertisement

VIDEO: रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए CMO के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने वाली महिला के बेटे की मौत

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Abu Azmi Arrest News: पहले CM Yogi की धमकी, अब CM Fadnavis का बड़ा बयान, फंसते जा रहे हैं अबू आजमी