केदारनाथ धाम में अब नहीं बना पाएंगे रील्स, जानिए क्या है नया नियम?

Kedarnath Reel Ban : केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने रील्स बनाने वालों का कड़ा विरोध किया है और सरकार के अलावा बद्री-केदार मंदिर समिति से भी समर्थन मांगा है. समाज के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा है कि चारों धामों पर रील्स और अन्य वीडियो बनाने वालों पर बैन लगना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

केदारनाथ मंदिर परिसर में इस बार रील्स बनाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह निर्णय चारधाम महा पंचायत की बैठक में लिया गया है, जिसमें तय किया गया है कि चारों धामों में रील्स बनाने पर इस यात्रा काल में प्रतिबंध रहेगा.

उत्तराखंड के चारों धामों में से केदारनाथ धाम में सबसे अधिक रील्स और वीडियो बनाए जाते हैं. यहां कई यू टयूबर आते हैं और धाम से विभिन्न प्रकार के वीडियो और रील्स वायरल कर देते हैं. इन रील्स और वीडियो का प्रभाव यात्रा पर भी पड़ता है, क्योंकि आस्था के साथ धाम पहुंचने वाले भक्त भी इन रील्स और वीडियो बनाने वालों से परेशान हो जाते हैं. इस समस्या को देखते हुए, इस बार यात्रा के शुरूआत से ही रील्स पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह निर्णय धाम की पवित्रता और शांति बनाए रखने के लिए लिया गया है.

केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने रील्स बनाने वालों का कड़ा विरोध किया है और सरकार के अलावा बद्री-केदार मंदिर समिति से भी समर्थन मांगा है. समाज के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा है कि चारों धामों पर रील्स और अन्य वीडियो बनाने वालों पर बैन लगना चाहिए.

Advertisement

चार धाम महा पंचायत की बैठक में निर्णय लिया गया है कि मंदिर परिसर में रील्स और अन्य वीडियो पर बैन लगना चाहिए. इसके अलावा, मंदिर में वीआईपी दर्शन और ढोल नगाड़ों के प्रदर्शन पर भी रोक लगनी चाहिए. यदि कोई नियमों को तोड़ता है, तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Flood: कमर भर पानी में ज़िंदगी, चौकी पर पक रहा खाना | Begusarai Flood Ground Report