दिल्ली के बुराड़ी में बन रहा 'केदारनाथ' मंदिर, उत्तराखंड में क्यों गुस्से में पुजारी

तीर्थपुरोहित समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा केदारनाथ के प्रतीकात्मक मंदिर निर्माण का शिलान्यास किए जाने का विरोध किया. इस दौरान धामी सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में केदारनाथ के प्रतीकात्मक मंदिर निर्माण को लेकर तीर्थपुरोहित समाज का विरोध-प्रदर्शन
देहरादून:

दिल्ली के बुराड़ी स्थित हिरनकी में 'श्री केदारनाथ धाम' के नाम से मंदिर स्थापित किए जाने का जमकर विरोध हो रहा है. इस मुद्दे पर पुष्कर सिंह धामी की सरकार बैक फुट पर आई गई है. दरअसल तीर्थपुरोहित समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा केदारनाथ के प्रतीकात्मक मंदिर निर्माण का शिलान्यास किये जाने का विरोध किया है. विपक्षी दल कांग्रेस भी इस मुद्दे पर सत्तारुढ़ पर हमलावर हो गई है.केदारनाथ धाम की सीढ़ियों पर तीर्थ पुरोहितों का विरोध चल रहा. इतना ही नहीं विरोध में सड़कों पर लोग नारेबाजी भी कर रहे हैं. इस मामले पर बद्रीनाथ धाम के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जो मंदिर जहां है और उसकी प्रति बनाकर यह कहना कि जो वहां नहीं जा सकते, यहां आकर पूजा कर ले.. ये उचित नहीं है. 

केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने कहा कि यह अनादि काल मंदिर है. इसके अखंडता और महत्वता बना रहना चाहिए. भगवान केदारनाथ जी सद्बुद्धि दे और कल्याण करे. जो इसकी दिव्यता है उसको किसी भी धार्मिक कार्य के लिए खराब ना करें और इसकी महत्वता को बनाए रखें.

हिन्दू परंपराओं के साथ छेड़छाड़ का प्रयास

केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि हिन्दू परंपराओं के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार इस फैसले को शीघ्र वापस ले, नहीं तो देश में बड़ा आंदोलन होगा. यह हिंदू आस्था के साथ सनातन और वैदिक परंपरा का अपमान है.

Advertisement
बीते बुधवार को दिल्ली में भगवान केदारनाथ के प्रतीकात्मक मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया गया है, जिसमें सीएम धामी ने जाकर शिलान्यास किया. इसके बाद केदारघाटी की जनता और केदारनाथ का पंडा समाज आहत और आक्रोशित है.

बद्रीनाथ केदारनाथ टेंपल कमेटी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली जाकर केदारनाथ मंदिर की स्थापना के लिए उसके शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए. इसका असर सामाजिक और राजनीतिक वातावरण पर पड़ा है. मुख्यमंत्री ने इसका शिलान्यास किया है. इसका असर हमारी धार्मिक मान्यताओं पर, हमारे भविष्य आशाओं पर और इस रीजन की आर्थिक स्थिति पर पड़ा है.

Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने दी सफाई

लगातार हो रहे विरोध के बाद सरकार बैक फुट पर आई है और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को सफाई देने पड़ी है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा हमारे ज्योतिर्लिंग का एक ही स्थान है. दूसरे स्थान पर धाम नहीं हो सकता है. स्थान पर मंदिर बनते रहे हैं. केदारनाथ उत्तराखंड में है... दूसरे स्थान पर नहीं हो सकता.

Advertisement

Video : Himachal CM Sukhu की पत्नी Kamlesh Thakur ने By Elections जीतने पर कहा, मायके वालों ने जितवाया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला