"सरकार से ज्यादा चालाक भेड़िया..." : यूपी की मंत्री बेबी रानी मौर्य का बेतुका बयान

यूपी कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि अब आदमखोर भेड़िया मारे ही जाएंगे, जब मिलेगा तभी मारेंगे. ऐसा तो है नहीं कि वह बैठा होगा. (विनोद कुमार गौतम की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
झांसी:

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों के आतंक को लेकर जहां योगी सरकार चिंतित है तो वहीं झांसी पहुचीं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टीमें लगीं हुई हैं, जब मिलेगा तभी मारेंगे लेकिन भेड़िया सरकार से अधिक चालाक है, इसीलिए पकड़ में नहीं आ रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि सरकार संवेदनशील है, जल्द ही उसे पकड़कर मार गिराएंगे. वन मंत्री खुद इस काम में लगे हैं.

कैबिनेट मंत्री झांसी में आयोजित भाजपा के सदस्यता अभियान में शामिल होने के लिये आई थीं. जहां उन्होंने पहले विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग की. इसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की.

क्या दिया बयान?
"अब आदमखोर भेड़िया मारे ही जाएंगे,  जब मिलेगा तभी मारेंगे. ऐसा तो है नहीं कि वह बैठा होगा. हमारे वन मंत्री भी लगे हुए हैं. वह आदमखोर भेड़िया जो है. कल तो हमारे वनमंत्री वहीं पर बहराइच में थे. वह आदेश नहीं दे रहे हैं बल्कि अधिकारियों के संग बैठे हुए हैं कि इन्हें मारो. सरकार भी इसको लेकर काफी संवेदनशील है कि हमारे सरकार के मंत्री हैं जो जा रहे हैं. भेड़िया तो चालाक है ही."

Advertisement

अखिलेश पर पलटवार
सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर अखिलेश द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि वह कुछ भी बोलते हैं जो अपराध करेगा उसे सजा मिलेगी . मुख्यमंत्री नियम अनुसार कार्यवाही कर रहे हैं . वहीं उन्होंने जातीय जनगणना के सवाल पर कहा कि इसे बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है इससे जातियां पटेगी.

Advertisement

अखिलेश के बयान पर उन्होंने कहा कि देखिए मुझे उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है. मुख्यमंत्री जी ऐसे ही किसी को नहीं मारेंगे. आप ही बता रहे हैं कि वह एक लाख का इनामी था. अखिलेश यादव के बयान का मैं कोई मायने नहीं निकाल रही. लेकिन जो अपराध करेगा, जो कोई गलती करेगा उसको सजा मिलेगी. अखिलेश तो कुछ भी बोलते रहते हैं. उनके बोलने के लिए हम लोग यह कहने को बाध्य नहीं है कि वह न बोलें.

Advertisement

जातीय जनगणना को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस की बात थोड़े ही मानेंगे. जाति जनगणना का मुद्दा बना लिया गया है.  मेरे से पूछो तो जाति जनगणना जातियों को विभाजित कर देंगे. हम सबको सामूहिक रूप से मिलकर रहना चाहिए. प्रधानमंत्री का भी यही मानना है कि सबका साथ-सबका साथ-सबका विकास.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav VS Brijesh Pathak... कहां जाकर रुकेगी ये जुबानी जंग? | UP Politics | Do Dooni Char
Topics mentioned in this article