केदार तुंगनाथ यात्रा के दौरान खच्चर से मारपीट, बेसुध होकर जमीन पर गिरा, लगी चोट

उत्तराखंड के चोपता में मारपीट की वजह से खच्चर बुरी तरह से घायल हो गया. वह खड़ा तक नहीं हो पा रहा था और बेसुध जमीन पर पड़ा हुआ था. बेजुबान के साथ इस तरह की अमानवीय घटना दिल दहला देने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
उत्तराखंड के चोपता में घोड़ा-खच्चरों से मारपीट.
चोपता:

जीवों पर दया करो... ये महज एक लाइन नहीं है,  इस पर अमल करना भी उतना ही जरूरी है. बेजुबान जानवरों पर अत्याचार नहीं किया जाना चाहिए. लेकिन तृतीय केदार  तुंगनाथ यात्रा (Kedar Tungnath Yatra) के दौरान इसी तरह की अमानवीय घटना सामने आई है. नियमों को लेकर चल रहे विवाद के बीच यात्रा के आधार शिविर चोपता में कुछ लोगों ने घोड़े-खच्चरों को बेरहमी से पीटा (Horse Beaten) और उनके साथ अमानवीय व्यवहार भी किया. जिसकी वजह से उनको चोट भी लग गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि संवेदनशील होने की वजह से NDTV यह वीडियो नहीं दिखा रहा है. 

(चोपता में घोड़ा-खच्चरों से मारपीट)

घोड़े-खच्चरों के साथ मारपीट

पीड़ित पक्ष ने घोड़े-खच्चरों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर पुलिस चौकी चोपता में कुछ लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. सामने आए वीडियो में एक खच्चर को जमीन पर पड़ा दिखाई दे रहा है, उसके पैर से खून भी निकल रहा है. वहीं हाथ में डंडा लिए कुछ लोग घोड़े-खच्चरों को पीट रहे हैं. जिसकी वजह से ये बेजुबान जानवर इधर-उधर भागने लगते हैं.

बेसुध होकर जमीन पर गिरा खच्चर

एक खच्चर को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि वह चलने की हालत में नहीं रहा. वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा. उनके पैर से खून निकलने लगा. बता दें कि ग्राम पंचायत उषाड़ा के कुछ लोग तुंगनाथ यात्रा में घोड़े-खच्चरो का संचालन कर रहे हैं.   चोपता मे संचालित घोड़ा-खच्चर यूनियन के पदाधिकारियों के बीच नियमों को लेकर विवाद चल रहा है. इस बीच कुछ लोगों ने उषाडा गांव के घोड़े-खच्चरो के साथ मारपीट की. वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद ये विवाद सबसे सामने आ गया. 

निष्पक्ष जांच के बाद दोषियों को मिलेगी सजा 

 पीड़ित पक्ष ने घोड़े-खच्चरों के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार किए जाने की शिकायत पुलिस प्रशासन से की है. ग्राम पंचायत उषाड़ा के प्रशासक कुंवर सिंह बजवाल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि बेजुबान पशुओं के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार सरासर गलत है.  मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं, पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
 

Featured Video Of The Day
Aryan Khan को NDTV Indian Of The Year 2025 में Debut Director ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला