उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा में 17865 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट किया पेश

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि अनुपूरक बजट में 790.49 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव शामिल हैं. इसमें आकस्मिक बजट के लिए 30.48 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 17865 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट मंगलवार को पेश किया. राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन यह अनुपूरक बजट पेश किया गया.

विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद सदन में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वित्त वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया.

खन्ना ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट इस सदन में लेकर आया हूं, जिसका आकार 17865 करोड़ रुपये है. यह मूल बजट सात लाख 36 हजार 437.71 करोड़ रुपये का 2.42 प्रतिशत है.''

उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार विकास को प्राथमिकता देती है, इसलिए दूसरे अनुपूरक बजट की आवश्यकता है. पहला अनुपूरक बजट 12209.93 करोड़ रुपये का था और यह दूसरा अनुपूरक बजट 17865.72 करोड़ रुपये का है. दोनों को मिलाकर वित्त वर्ष 2024-25 के बजट का आकार सात लाख 66 हजार 513.36 करोड़ रुपये हो जाएगा.''

खन्ना ने कहा कि इसमें 790.49 करोड़ रुपये के नए प्रस्ताव शामिल हैं. इसमें आकस्मिक बजट के लिए 30.48 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है. इसके अलावा ऊर्जा विभाग के लिए 8587.27 करोड़ रुपये, वित्त विभाग के लिए 2438.63 करोड़ रुपये, परिवार कल्याण के लिए 1592.28 करोड़ रुपये, पशुधन विभाग के लिए 1001 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग के लिए 805 करोड़, प्राथमिक शिक्षा के लिए 515 करोड़, सूचना विभाग के लिए 505 करोड़ रुपये, पंचायती राज के लिए 454.01 करोड़ रुपये और चिकित्सा शिक्षा व प्रशिक्षण के लिए 354.54 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है.
 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ के हमलावर की मुंबई पुलिस ने खोली पूरी कुंडली | NDTV India