पहलवान रहा है, ठीक ही कहा... CM योगी ने संभल CO के '52 जुमा, होली एक' बयान का किया समर्थन

संभल सीओ ने कहा कि होली साल में एक बार आने वाला त्योहार है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है. अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है, तो उन्हें उस दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल जिले के पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुमे की नमाज हर हफ्ते होती है. सीएम ने कहा कि अधिकारी ने भले ही 'पहलवान' की तरह बात की हो, लेकिन अर्जुन पुरस्कार विजेता ने जो कहा वह सही है.

लोगों को सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए - योगी

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हमारा वो पुलिस अधिकारी पहलवान रहा है, अर्जुन अवॉर्ड विजेता रहा है, पूर्व ओलंपियन है. उसने पहलवानी की तरह अपनी बात कही तो कुछ लोगों को बुरी लगी, लेकिन सच है और सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए."

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार की नमाज दोपहर दो बजे के बाद करने का निर्णय लेने के लिए धार्मिक नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि नमाज दोपहर दो बजे के बाद भी अदा की जा सकती है और जो लोग उससे पहले नमाज अदा करना चाहते हैं, वे घर पर भी नमाज अदा कर सकते हैं.

Advertisement

दिक्कत है तो होली के दिन लोग घर से ही नमाज अदा करें - संभल सीओ

संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने कहा था कि होली साल में एक बार आने वाला त्योहार है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है. अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है, तो उन्हें उस दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए. होली के दिन घर से ही नमाज अदा करें. कानून-व्यवस्था बिगड़ी तो पुलिस सख्त एक्शन लेगी. बता दें कि शुक्रवार को होली का पावन पर्व है और इस दिन जुमा भी है.

Advertisement

संभल के सीओ के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आपत्ति जताई है. सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी अधिकारी की यह भाषा ठीक नहीं है और संसदीय नहीं है. सीएम योगी को भी समझना चाहिए कि समाजवादी पार्टी में भी बहुत सारे पहलवान हैं, उनको भी समाजवादी पार्टी के पहलवानों की भाषा उसी रूप में लेनी चाहिए.

Advertisement

अनुज चौधरी हमेशा गलत बयान देते रहे हैं - रामगोपाल यादव

इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने भी संभल सीओ के बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि अनुज चौधरी वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने दंगे कराए थे. जब कभी व्यवस्था बदलेगी, तो ऐसे लोगों को जेल में रहना होगा. वो हमेशा गलत बयान देते रहे हैं.

Advertisement

अधिकारी को किसी समुदाय का पक्ष नहीं लेना चाहिए - उदित राज

वहीं कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "किसी भी अधिकारी को किसी समुदाय का पक्ष नहीं लेना चाहिए. होली-जुम्मे को लेकर जिस तरह से संभल के सीओ अनुज चौधरी ने बयान दिया है. यह दर्शाता है कि वह एक समुदाय का पक्ष ले रहे हैं. जबकि, ऐसा नहीं होना चाहिए. अधिकारी को बिना किसी पक्षपात के रहना चाहिए. लेकिन, इनके बयान से ऐसा प्रतीत नहीं होता है."

उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "आश्चर्य है कि अभी तक अनुज चौधरी को नौकरी से नहीं निकाला गया और उल्टा सीएम का समर्थन मिल रहा है. जस्टिस केएम जोसेफ और बीवी नागरत्ना की पीठ ने कहा कि अदालत का आदेश सभी नफरत फैलाने वाले भाषण देने वालों पर लागू होगा, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो. अदालत ने जोर देकर कहा कि देश की धर्मनिरपेक्ष प्रकृति की रक्षा की जानी चाहिए. सर्वोच्च न्यायालय ने 28 अप्रैल 2023 को राज्यों को निर्देश दिया कि वे घृणास्पद भाषण की घटनाओं पर स्वतः एफआईआर दर्ज करें तथा शिकायत दर्ज कराने की प्रतीक्षा किए बिना अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करें."

Featured Video Of The Day
Pakistan ने फिर तोड़ा Ceasefire, LoC पर रातभर की फायरिंग | BREAKING NEWS