उत्तर प्रदेश : कन्नौज की काली नदी में बड़ी संख्या में मवेशियों के शव मिले

नदी में अपने पशुओं को नहलाने के लिए पहुंचे ग्रामीण दहशत में आ गए, डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इस मामले की जांच कराई जा रही है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कन्नौज की काली नदी में मिले मवेशियों के शवों को नदी के किनारे दफना दिया गया.
कन्नौज:

कन्नौज की काली नदी आज सुबह गौवंश का कब्रिस्तान नजर आने लगी. सुबह जब यहां के एक गांव के ग्रामीण नदी में नहलाने के लिए अपने पशु लेकर पहुंचे तो हर तरफ सिर्फ मवेशियों के शव ही नजर आ रहे थे. थोड़ी ही देर में यह सूचना पूरे जिले में आग की तरह फैल गई. हर कोई काले तट पर पहुंचने लगा और दिल दहला देने वाले दृश्य को देखकर दंग रह गया. मौके पर अफसरों ने शव निकलवाकर दफनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिलाधिकारी का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है. 

कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के गुमटिया गांव के ग्रामीण जब पास बहने वाली काली नदी पर अपने जानवर लेकर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर वे दहल गए. नदी में हर तरफ सिर्फ मवेशियों के शव नजर आ रहे थे . दिल दहला देने वाले इस मंजर को देखकर दहशत में आए ग्रामीण उल्टे पैर वापस हो गए. 

थोड़ी ही देर में काली के तट पर मरे मवेशियों को देखने वालों की भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना मिलते ही डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने एसडीएम सदर को मौके पर जांच करने के लिए भेजा. मौके पर पहुंचे एसडीएम भी शवों को देखकर हैरान हो गए. आनन फानन में एसडीएम ने आसपास की गौशालाओं में पहुंचकर पशुओं का मिलान किया. 

Advertisement

एसडीएम का कहना है कि गौशालाओं में मवेशी पूरे हैं. अफसरों का कहना है कि मवेशियों के शव पीछे से बहकर आए हैं. डीएम ने बताया कि सभी शवों को निकलवाकर दफनाया जा रहा है. डीएम ने पूरे मामले की गहनता से जांच कराने की बात भी कही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi New CM Rekha का बंगला कहां शीशमहल पर क्या है माहौल? | Delhi Politics | Arvind Kejriwal
Topics mentioned in this article