औरैया में पानी की टंकी से बच्चों की चीखों से हड़कंप! जब पुलिस पहुंची तो जानिए मिला क्या

ओरैया में एक तीन मंजिला इमारत से आती बच्‍चों की चीखों से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन बच्‍चों को सुरक्षित निकाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने बच्‍चों को सकुशल बाहर निकाला.
नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के औरैया में रविवार को अजीबोगरीब घटना सामने आई. जहां पर नाबालिग बच्‍चे खेलते समय एक तीन मंजिला इमारत में घुस गए और पुलिस को रात करीब आठ बजे बच्‍चों के चिल्‍लाने की जानकारी दी गई. घटनास्‍थल पर पहुंची पुलिस ने अंदर देखा तो पानी की टंकी में तीन बच्‍चे थे, जिन्‍हें सुरक्षित बाहर निकाला गया. पुलिस ने तीनों बच्‍चों को थाने लाकर उन्‍हें परिजनों को सुपुर्द कर दिया. यह घटना औरैया के बिधूना कोतवाली की है. 

पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रविवार रात करीब आठ बजे एसएचओ बिधूना को सूचना मिली कि रामलीला ग्राउंड में एक तीन मंजिला बिल्डिंग से कुछ लोगों के चिल्लाने की आवाज आ रही है. इस सूचना पर एसएचओ बिधूना मय फोर्स और सीओ बिधूना मौके पर पहुंचे. बिल्डिंग के बाहर लोगों की भीड़ लगी थी. तीन मंजिला इमारत के अंदर जाकर देखा तो नाबालिग बच्चे पानी की बनी टंकी के अंदर थे और चिल्ला रहे थे. 

इमारत में थे 5 नाबालिग, 2 पहले ही निकले 

उन्‍होंने बताया कि बिल्डिंग के अंदर से कुल तीन बच्चे जिनकी उम्र आठ से 12 वर्ष की है, लोगों के डर की वजह से छिप गए थे, जिन्हें सकुशल निकाल लिया गया है. बच्चों को उनके परिवारजनों को सौंप दिया गया है. बिल्डिंग में कुल पांच नाबालिक बच्चे थे. जिनमें दो पहले निकल कर जा चुके थे. जिनकी उम्र भी 9 से 11 वर्ष है. पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वह खेलते हुए बिल्डिंग में घुस गए थे. 

Advertisement

बच्‍चों ने पुलिस को बताया कि वह खेलते-खेलते अंदर चले गए थे. सुनसान इमारत और लोगों के डर के कारण बच्‍चे चिल्लाने लगे थे. पुलिस द्वारा बच्चों को निकाल कर सुरक्षित कोतवाली पहुंचाया और उन्‍हें परिजनों को सौंप दिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* VIDEO: जब लखनऊ के फ्लैट में घुसी गोह, देखते ही मचा हड़कंप
* VIDEO: केदारनाथ में खिलौने सा नाचने लगा हेलिकॉप्टर और मच गया हड़कंप, ये खतरे का अलर्ट
* 12 वर्ष की उम्र में रेप, 30 साल बाद इंसाफ, बेटे की मदद से मां के गुनाहगारों को सजा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law पर Supreme Court के हर सवाल का Jagdambika Pal ने दिया जवाब | Waqf Amendment Law
Topics mentioned in this article