प्यार की राह में रोड़ा बना पति, 9 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर मार डाला, तोड़ दी सीने की हड्डी

पति के मर्डर (Kasganj Murder) का तरीका रूह कंपा देने वाला है. 9 बच्चों की मां ने 17 जून की रात ईंट भट्टे का पास बुलाया और फिर प्रेमी संग मिलकर उसका गला दबा दिया.फिर उसके सीने पर पत्थर से वार किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

पत्नी ने प्रेमी संग मिल करवाई पति की हत्या .

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पत्नी रीना ने अपने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर पति रतिराम की हत्या की.
  • 9 बच्चों की मां रीना ने प्रेम संबंध के चलते पति की हत्या की योजना बनाई.
  • हत्या के बाद रतिराम का शव ट्यूबवेल की कुंडी में फेंका गया था.
  • पुलिस ने 22 जून को रतिराम का शव बरामद किया, उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

समाज किस ओर जा रहा है. रिश्तों की तो जैसे कोई अहमियत ही नहीं रह गई है. इन दिनों पतियों की हत्या की खबरों से डर का माहौल है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj Husband Murder) का है. यहां पर 9 बच्चों की मां रीना ने अपने प्रेमी हनीफ संग मिलकर पति रतिराम की हत्या कर दी. पुलिस ने रीना और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने मिलकर किस तरह से इस घटना को अंजाम दिया, इसका खुलासा हो गया है. 

ये भी पढ़ें-सुहागरात के दिन पति को चाकू से गोदा, साहिबा ने खुशी बन रची हत्या की खौफनाक साजिश

पत्नी ने प्रेमी संग मिल पति को क्यों मारा?

पुलिस जांच में पता चला है कि मुस्लिम प्रेमी हनीफ के प्यार में पागल होने की वजह से 9 बच्चों की मां रीना ने पति की हत्या कर दी. कासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि दोनों का कहना है कि वे एक दूसरे से प्रेम करते हैं. रीना का पति रतीराम इसका विरोध करता था. जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की प्लानिंग की. रतीराम को जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर शव को पास के ट्यूबवेल की कुंडी मेंडाल दिया, ताकि वह उनके बीच में रोड़ा न बने. 

हत्या कर ट्यूबवेल के पास फेंका पति का शव

22 जून  को रतिराम का शव ग्राम भरगैन के ट्यूबवेल की कुंडी से बरामद किया गया था. मृतक के भाई अरविंद ने फर्रुखाबाद ने थाना पटियाली में भाई रतिराम के 18 जून की रात को गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रतिराम अपनी ससुराल ग्राम भरगैन में रहता था.सोमवार को पुलिस ने दरियावगंज रेलवे स्टेशन के पास से हनीफ और रीना को गिरफ्तार कर लिया.  

Advertisement

गला दबाया, सीने पर मारा पत्थर

मर्डर का तरीका रूह कंपा देने वाला है. 9 बच्चों की मां ने 17 जून की रात ईंट भट्टे का पास बुलाया और फिर प्रेमी संग मिलकर उसका गला दबा दिया.फिर उसके सीने पर पत्थर से वार किया. दरअसल रतिराम ईंट के भट्टे पर काम करता था. रतिराम जब घर से गायब हो गया तो उसके भाई ने पुलिस से इसकी शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

Advertisement