यूपी : दूसरे के नाम और डॉक्यूमेंट्स पर 11 साल से कर रहा था टीचर की नौकरी, अब हुआ खुलासा

पुलिस के अनुसार बुधवार को फर्जी शिक्षक अतिश को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ज्ञान प्रकाश अतिश नामक शख्स 2011 से शिक्षक के रूप में नौकरी कर वेतन ले रहा था.
बलिया:

बलिया जिले में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में दूसरे व्यक्ति के नाम एवं शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर पिछले 11 वर्षों से एक व्यक्ति द्वारा नौकरी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस फर्जी शिक्षक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया गया है.

रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक शिव नारायण वैस ने बृहस्पतिवार को बताया कि रसड़ा कोतवाली में बुधवार को एसटीएफ (गोरखपुर) के निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह की तहरीर पर ज्ञान प्रकाश अतिश विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, कुरेम में ज्ञान प्रकाश अतिश नामक शख्स 2011 से शिक्षक के रूप में नौकरी कर वेतन ले रहा था.

UP: मथुरा फर्जी नियुक्ति पत्र पर कार्यभार संभालने पहुंचे तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

उनके अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के मठमैन गांव का निवासी अतिश देवरिया जनपद के सलेमपुर थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव के जय प्रकाश यादव के शैक्षिक दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहा था.

पुलिस के अनुसार बुधवार को फर्जी शिक्षक अतिश को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया गया.

मुंबई में फर्जी आयकर छापेमारी करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
SCAORA Cricket Premiere League: CJI Sanjiv Khanna का क्रिकेट पिच पर दिखा Batsman वाला अंदाज़ | SC
Topics mentioned in this article