मैंने हत्या कर दी ... पत्नी को मारने के बाद पति ने की आत्महत्या, कपड़ों में छोड़ा कागज का टुकड़ा

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सामने आई जानकारी के अनुसार महिला के शव से तलाशी के दौरान कपड़ों के बीच से एक कागज का टुकड़ा मिला है. पत्र में महिला के पति ने लिखा है कि उसने ही हत्या की है, किसी दूसरे का इसमें कोई हाथ नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
देवरिया:

मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, इसमें किसी दूसरे का कोई हाथ नहीं है... उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने बेरहमी से पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसके बाद खुद की जान ले ली. महिला का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जबकि उसके पति का शव रेलवे लाइन के किनारे पाया गया. ये मामला सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के माथापार गांव का बताया जा रहा है. रेलवे लाइन पर एक शव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस बीच पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मृतक की पत्नी देवी का शव उसके घर के अंदर बिस्तर पर पड़ा हुआ है. सलेमपुर पुलिस महिला आरक्षी, फॉरेंसिक टीम और नायब तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंची. शव की तलाशी लिए जाने के दौरान कपड़े के बीच में एक कागज का टुकड़ा मिला. जिसपर मृतक जितेन्द्र कुशवाहा ने लिखा था कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, इसमें किसी दूसरे का कोई हाथ नहीं है.

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस के आला अधिकारी,  एसपी और सीओ  घटनास्थल पर मौजूद हैं. पुलिस इस घटना के बारे मे जानने मे लगी है कि आखिर मौत का वास्तविक कारण क्या है. इस घटना के बारे मे सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला का कहना है कि पुलिस फॉरेंसिक टीम द्वारा कागज के टुकड़े को कब्जा में लिया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

रिपोर्ट-विनोद

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर ओवैसी ने बढ़ाया तापमान | Bihar Politics | Nitish Kumar