प्यार, सनक और बेवफाई...बलिया में पति के 6 टुकड़े, श्रावस्ती में पत्नी को काटकर मछलियों को खिलाया

उत्तर प्रदेश में रिश्ते लगातार शर्मसार हो रहे हैं. कहीं पत्नी कातिल बन गई तो कहीं पति ने अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम देते हुए पत्नी के शव के टुकड़े कर दिए. सवाल बस यही रिश्तों को आखिर किसकी नजर लग गई?

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
यूपी में खौफनाक वारदातें.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में ये हो क्या रहा है. पहले मेरठ में मुस्कान से साहिल संग मिल पति सौरभ के टुकड़े कर सीमेंट के ड्रम में जमा दिए.  बलिया में एक पत्नी ने अपने पति की निर्मम हत्या कर (UP Murder) उसके शव के 6 टुकड़े कर दिए. अब श्रावस्ती में पति ने पत्नी को मार उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए. अब तक लोग मेरठ के साहिल-मुस्कान जैसे खूंखार कातिलों को भुला नहीं पाए थे. हत्या के नए-नए मामले और भी डरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-यूपी के सैफुद्दीन ने मेरठ के साहिल को भी छोड़ा पीछे, पहले किए पत्नी के टुकड़े फिर मछली को खिलाया और...

ये भी पढ़ें- बलिया की माया के आगे तो मेरठ की मुस्कान भी फेल, प्रेमी के चक्कर में पति के किए कई टुकड़े, आगे क्या हुआ?

बलिया में माया नाम की 50 साल की महिला नेआशिक संग मिल अपने पति की पहले तो हत्या की फिर उसके शव को 6 टुकड़ों में काट नदी में बहा दिया. अब श्रावस्ती में सैफुद्दीन नाम के सनकी पति ने पत्नी मुकीन उर्फ सबीना की पहले हत्या की फिर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. उसकी हैवानियत यहीं नहीं रुकी. किसी को उसकी काली करतूत पता न चले इसलिए उसने पत्नी के शव के कुछ टुकड़ों को नहर में मछलियों को डाल दिया. बाकी बचे टुकड़ों को जलाने की कोशिश की. 

माया, सैफुद्दीन, और कितने हत्यारे...

माया और सैफुद्दीन जैसे हत्यारों को देखकर सवाल बस यही है कि समाज किस ओर जा रहा है. रिश्तों की अहमियत खत्म होती जा रही है. पति-पत्नी का रिश्ता तो सात जन्मों का होता है, इन लोगों को तो एक जन्म निभाना भारी हो गया. अपने-अपने स्वार्थ की खातिर दोनों ने ही अपने हमसफर को मौत के घाट उतार दिया.

पति की हत्या, शव के टुकड़े मछलियों को खिलाए

श्रावस्ती का सैफु्द्दीन पत्नी को अपने घर से लखनऊ ले जाने के लिए निकला था. रास्ते में पहुंचते ही उसने अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम दे डाला. पहले हत्या और फिर शव के टुकड़े, ये सब डरा देने वाला है. ये राज इतनी आसानी से खुलता भी नहीं अगर परिवार ने सबीना को फोन न किया होता. दरअसल उसका नंबर बंद आ रहा था. फिर उनको पता चला कि पति के साथ वह लखनऊ गई है. लेकिन उसका पति को शाम को वहीं घूम रहा था. जिसके बाद घरवालों को उस पर शक हुआ. उन्होंने तुरंत सबीना की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दी. 

Advertisement

पूछताछ के दौरान सैफुद्दी ने पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की. सख्ती के बाद उसने पूरा गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने सबीना का डला हुआ हाथ सैफु्दीन की बताई जगह से बरामद कर लिया है. सनकी सैफुद्दीन फिलहाल जेल में है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

माया ने पति को मारकर शव के किए 6 टुकड़े, नदी में बहाए

बलिया की माया को किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. सेना से रिटायर्ड पति उसके प्यार की राह में रोड़ा बन रहा था. जिसके बाद माया ने उसे ठिकाने लगाने का सोचा. प्यार में पागल महिला ने आशिक संग मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. फिर उसके शव के 6 टुकड़े किए. इन टुकड़ों को उसने घाघरा नदी में फेंक दिया. शातिर महिला इसके बाद खुद ही पति की गुमशुदगी की शिकायत लिखवाने थाने पहुंच गई. लेकिन पुलिस की नजरों से उसका गुनाह छिप न सका और वह पकड़ी गई. उत्तर प्रदेश की ये दोनों ही घटनाएं डरा देने वाली हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat: क्या ज्यादातर भारतीय परिवार तीन बच्चे पाल सकते हैं? | Election Cafe