UP: चोरों ने बैंक तक बनाई 8 फीट लंबी सुरंग, स्ट्रांग रूम काटकर ले गए 1 करोड़ का सोना

चोरी किये गए 1.8 किलोग्राम से अधिक सोने का मूल्य करीब एक करोड़ रुपये है. बैंक लूट की जांच कर रहे पुलिस और फारेंसिक अधिकारियों ने पाया कि चोरों ने बैंक के पास खाली पड़े एक भूखंड से करीब 4 फीट चौड़ी और 8 फीट लंबी एक सुरंग खोदी और इस घटना को अंजाम दिया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बैंक अधिकारियों ने उस सुरंग को भी देखा जहां से चोर स्ट्रांग रूम में दाखिल हुए थे.
कानपुर:

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बैंक में चोरों ने 8 फीट की सुरंग बनाकर 1 करोड़ के सोने की चोरी की है. चोरों ने बैंक के पिछले हिस्से से सुरंग बनाई, जो सीधे जाकर स्ट्रांग रूम पर खुली. इसके बाद ड्रिल मशीन से फर्श तोड़कर अंदर घुसे. स्ट्रांग रूम के लॉकर को गैस कटर से काटकर 1.812 किलो गोल्ड उठा ले गए. चोरों ने इतनी सफाई से काम किया कि बैंक का अलार्म भी नहीं बजा. गुरुवार सुबह जब बैंक स्टाफ पहुंचा तो वारदात का पता चला. 

घटना भानुति की है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की भानुति शाखा से चोरी हुए सोने का अनुमान देने में बैंक अधिकारियों को घंटों लग गए और उनका दावा है कि चोरी किये गए 1.8 किलोग्राम से अधिक सोने का मूल्य करीब एक करोड़ रुपये है. बैंक लूट की जांच कर रहे पुलिस और फारेंसिक अधिकारियों ने पाया कि चोरों ने बैंक के पास खाली पड़े एक भूखंड से करीब 4 फीट चौड़ी और 8 फीट लंबी एक सुरंग खोदी और इस घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने बताया, 'यह बैंक के ही किसी व्यक्ति का काम हो सकता है, जिसने इस घटना में पेशेवर अपराधियों की मदद की. हमें स्ट्रांग रूम से फिंगर प्रिंट समेत कुछ सुराग मिले हैं, जिनसे इस घटना का खुलासा करने में मदद मिल सकती है.' उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि चोरों ने इस इलाके की पहले से रेकी जरूर की थी और वे इस बैंक के निर्माण, वास्तुशिल्प आदि से और साथ ही स्ट्रांग रूम और गोल्ड चेस्ट की जगह से परिचित थे.

Advertisement

पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने कहा कि इस घटना का पता शुक्रवार की सुबह उस समय चला जब बैंक के अधिकारी वहां पहुंचे और पाया कि गोल्ड चेस्ट और स्ट्रांग रूम का दरवाजा खुला था. बैंक अधिकारियों ने उस सुरंग को भी देखा जहां से चोर स्ट्रांग रूम में दाखिल हुए थे.

Advertisement

जोगदंड ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, फारेंसिक विशेषज्ञ और श्वान दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. इस बीच, बैंक के प्रबंधक नीरज राय ने पुलिस को बताया कि 1.8 किलोग्राम से अधिक वजन का सोना 29 लोगों का था जिन्होंने इसे गिरवी रखकर ऋण लिया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-


'बैंड बाजा बारात' गैंग का भंडाफोड़: लाखों रुपए में सालभर के लिए बच्चे लेते थे ठेके पर, फिर शादियों में करवाते थे चोरी

Advertisement

हैदराबाद : चोरी के शक में नाबालिग लड़के की बेरहमी से पिटाई, प्राइवेट पार्ट पर छिड़का मिर्च पाउडर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bengal Violence | Aligarh Saas Damad News | Meerut Murder Case | Tariff War |Waqf Law
Topics mentioned in this article