ताजमहल के अंदर फहराया गया तिरंगा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आगरा के ताजमहल परिसर के भीतर अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गणतंत्र दिवस के दिन ताजमहल परिसर के अंदर तिरंगा फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
  • वीडियो में अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता ताजमहल के भीतर तिरंगा फहराते और राष्ट्रगान गाते हुए दिखे
  • इस घटना की जिम्मेदारी नंदू कुमार और नितेश भारद्वाज ने ली है और उन्होंने संगठन से जुड़ाव बताया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
आगरा:

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर ताजमहल परिसर के अंदर तिरंगा फहराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में कुछ लोगों को ताजमहल के भीतर राष्ट्रीय ध्वज फहराते और राष्ट्रगान गाते हुए देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़े लोगों ने ताजमहल के अंदर तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया.

ये भी पढ़ें : रिपब्लिक डे पर सीएम योगी 35 पुलिसकर्मियों को करेंगे सम्मानित, पदक, प्रशस्ति पत्र के साथ मिलेगी प्रोत्साहन राशि

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रगान भी गाया, जिसका वीडियो लोगों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जा रहा है. वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कार्यकर्ताओं ने तिरंगा हाथ में लेकर ताजमहल परिसर के भीतर राष्ट्रगान गाया. घटना की जिम्मेदारी नंदू कुमार और नितेश भारद्वाज ने ली है.

ये भी पढ़ें : अमेरिका के न्यू जर्सी में -14 डिग्री में मना यूपी दिवस, CM योगी ने भेजा वीडियो मैसेज 

तिरंगा फहराने वालों ने क्या कहा

दोनों ने खुद को अखिल भारत हिंदू महासभा से जुड़ा बताते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर और राष्ट्रगान गाकर गणतंत्र दिवस मनाया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Republic Day 2026 LIVE: Group Captain Shubhanshu Shukla को Ashoka Chakra सम्मान! ISS मिशन हीरो